X Close
X

लोडशेडिग के कारण पानी की किल्लत से भी लोग परेशान, जुबली पार्क परिसर के सैकड़ों लोगों को रूत्ता आव्हाड ने दिया आश्वासन।


54902-2387e7a1-ff2b
Thane:

 मुंब्रा: इन दिनों बिजली विभाग की ओर से सुबह-शाम लगभग आंठ घंटे की लोडशेडिग की जा रही है, जिससे मुंब्रा कौसा के लोग परेशान है, उस लोडशेडिग के कारण लोगों को पानी की किल्लत से भी गुजरना पड़ रहा है, वैसे तो इस समय मुंब्रा कौसा के लोग बिजली लोडशेडिग और पानी की किल्लत से परेशान है, लेकिन रशीद कंपाऊड श्रीलंका परिसर के जुबली पार्क के सैकड़ों लोग बिजली और पानी की परेशानी को लेकर राकांपा के कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष उमर बाबा सरकार खान के कार्यालय पर जमा हो गये, उन्हें समझाने के लिए संघर्ष संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रूत्ता आव्हाड मेडम ने समझाते हुए उन्हें जल्द से जल्द इन परेशानियों से छुटकारा देने का आश्वासन दिया है, साथ ही उन्हें समझाते हुए कहा कि मनपा की ओर से उन्हें टैंकर पानी मुफ्त मिलेगा जिन्होंने अपना पानी और टैक्स किलियर रखा होगा और जिन्होंने टैक्स और पानी का बील नहीं भरा हुआ है, उन्हें पंद्रह सौ रूपये लेकर मनपा टैंकर पानी देगा। इस बात पर परिसर की महिलाएँ नाराजगी जाहिर करते हुए कहने लगे की पैसा भर कर ही पानी लाना है तो आप की क्या जरूरत है, अगर हमारे पास पैसे होंगे तो हम लोग दुकानों से पानी के अलावा कोई भी चीज खरीद सकते है, वहीं पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय पानी छोड़ा जाता है, उसी समय लोडशेडिग के नाम पर बिजली गायब कर दिया जाता है, बिजली रहती है तो पानी नहीं और पानी आता है बिजली नहीं रहती है, इसलिए पानी की किल्लत का सामान करना पड़ रहा है। इस सबंध मे फोन द्वारा बिजली विभाग के अधिकारी से पूछा गया तो उन्हें खुद पता नहीं कि लोडशेडिग कब से कब तक है। इस दौरान उमर बाबा सरकार, पत्रकार याकूब खान, रियाज खान और समाज सेवक पप्पू भाई, शहनवाज कुरैशी, अबु बकर, अजीज पठान आदि के अलावा परिसर के सैकड़ों रहवासी मौजूद थे..