X Close
X

नुरानी होटल की तंदूरी रोटी मे मिली चुहे की लेड़ी, ग्राहक ने वायरल की तंदूरी रोटी की तस्वीर


54902-adeab6d2-43c4
Thane:

 मुंब्रा। राजनीतिज्ञों का अड्डा कहे जाने वाली शहर की सबसे चर्चित होटल नुरानी रेस्ट्रांरेंट की तंदूरी रोटी मे चुहे की लेडी मिलने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि बकरीद के दुसरे दिन रविवार तीन सितम्बर को एक ग्राहक ने होटल मे खाना खाने गया, खाना जैसे ही आया उस ग्राहक के तंदूरी रोटी मे चुहे की लेडी दिखाई दी, जिसके बाद ग्राहक और होटल चालकों के बीच तु-तु में - में होने के बाद उक्त ग्राहक ने उस तंदूरी रोटी की फोटो निकाल कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। इस सबंध मे जब होटल चालकों से पुछा गया तो उनका कहना है कि चुहे की लेडी नही थी, बल्कि कोयले का एक टुकड़ा था, जिसे ग्राहक ने चुहे की लेडी समझ कर उलझना शुरू कर दिया। हालाँकि नुरानी होटल पर प्रतिदिन खड़े रहने वाले चस्मदिदों का कहना है कि तंदूरी रोटी मे चुहे की लेडी ही थी, होटल चालक अपनी करतुतों को छुपाने के लिए झुंठ बोल रहे है। वहीं तंदूरी रोटी की फोटो वायरल करने वाले ग्राहक ने वायरल फोटो के साथ इंग्लिश मे अपील की है कि *Noorani Restaurant me tandoori roti me mouse sheet Nikla Koi Bhai ye Hotel me Khana Nahi khaye kausa Mumbra* इसमें सच कौन बोल रहा है ग्राहक या होटल चालक और इस मामले मे सच्चाई कितनी है यह फ्रुट डिपार्मेन्ट के जांच के बाद ही पता चलेगा, वैसे तो सुत्रो का कहना है कि इसके पहले दाल मे झिगुर, ग्रेवी मे किड़ा निकला था, इस मामले को भी होटल चालकों ने पुरी तरह से दवा दिया था..