मुंब्रा। 18 साल पहले मनपा प्रशासन द्वारा मुंब्रा कौसा की तोडी गई दुकानों का कौसा काका नगर के सामने स्थित मनपा प्रशासन द्वारा बनाए गए मार्केट का गुरुवार 24 मई को उदघाटन कर 32 लोगों को गालों की चाबी दे दी गई है साथ ही एलार्टमेंट लेटर, बाकी जीन लोगों को गालों का एलार्टमेंट लेटर नहीं मिल पाया है उन्हें जल्द ही लेटर के साथ गालों की चाबी मिल जाएगी। वहीं गाला धारकों ने कहा कि आज काफी खुशी हो रही है कि राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की कोशिशो से 18 साल इंतजार के बाद गालों की चाबी मिल पाई है। मनपा आयुक्त.माननीय जैयस्वाल साहब व माननीय आमदार डॉ.जीतेंद्र आव्हाड साहब* की कोशिशो से कौसा नियोजित मार्केट का गाला वाटप कार्यक्रम का आयोजन कर 32 लोगों को गालों की चाबी भी दे दी गई। बतादें कि ठा.म.पा.माननीय आयुक्त श्री आयसवाल साहब व माननीय आमदार.डॉ.जीतेन्द्रजी आव्हाड साहब* ने 18 साल का इन्तज़ार ख़त्म कर दिया और मार्केट का उदघाटन कर गाला धारकों को उनकी चाबी दे दिया। विधायक जितेंद्र आव्हाड व एनसीपी के ठाणे शहर (जिला) अध्यक्ष आनंद परांजपे* के हाथों मार्केट का उदघाटन हुआ और उसके बाद मार्केट के 32 गाला धारकों को गालों की चाबी दी गई। बताया जाता है कि मार्केट में बने गालों की चाबी दिलाने के लिए विधायक जितेंद्र आव्हाड व नगरसेविका अशरीन राऊत* के कोशिशों के अलावा कलवा - मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान और कलवा मुंब्रा विधानसभा युथ अध्यक्ष अशरफ पठान शानू* का काफी योगदान रहा है। इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री दर्जा सैयद अली अशरफ भाई साहब, व कलवा मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान* एवं नगरसेवक अशरफ पठान शानू, सिराज डोंगरे, राजन किणे, अशरीन इब्राहिम राउत, अनीता किणे, हाफ़िजा नाइक, हसीना अब्दुल अजीज, साजिया परवीन अंसारी, जमीला नासीर खान, फरझाना शेख, बाबा जी पाटिल, जफर नूमानी, मेराज खान,मोरेश्वर किणे, रूपाली चंदन गोटे, सुनिता सातपुते, नादिरा सुर्मे, सुलोचना पाटिल*, अथवा राष्ट्रवादी काँग्रेस के पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के अलावा मार्केट के गाला धारक और भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे। वहीं गाला धारकों ने मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल साहब और विधायक जितेंद्र आव्हाड़ साहब* के साथ एनसीपी के पदाधिकारी और नगरसेवकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।