X Close
X

मोबाइल चोर ने पुलिसकर्मी को किया घायल


Mobile-Thief-19-09-17
कल्याण: एक मोबाइल चोर को पकड़ने गए पुलिसकर्मी पर चोर ने कांच के टुकड़े से हमला कर उसे घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने उस चोर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। कल्याण पश्चिम के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सूर्यकांत पवार को सूचना मिली थी कि एक मोबाइल चोर रोड पर चोरी का मोबाइल बेचने के लिए आने वाला है। जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त परिसर में अपना जाल बिछा दिया। कुछ ही समय बाद लतीफ शेख नामक युवक वहां आया जिसे देख पुलिस को संदेह हुआ तो उन्होंने उसे रोकते हुए पूछताछ शुरू की। इसी दौरान लतीफ ने पहले तो अपना सर पटककर खुद को जख्मी कर लिया, फिर उसने पवार के ऊपर पास में पड़े एक कांच के टुकडे से हमला कर दिया। इतना ही नहीं लतीफ ने उसी कांच के टुकड़े से खुद के गले पर भी वार कर लिया। किसी तरह वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लतीफ को दबोच लिया और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

(KHABRON KI TALASH)