X Close
X

महिला का पर्स छीन कर फरार होने वाले आरोपियों की, मुंब्रा पुलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश।


54902-c31aeb24-9d03
Thane:

मुंब्रा: कौसा स्थित नुरी गार्डन परिसर के निकट मंगलवार 29 अगस्त को दोपहर बाहर बजे के आसपास दो बाईक सवारों ने एक महिला का पर्स छीन कर फरार हो गये है, जिनकी मुंब्रा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरा मे कैद हो गया है, जिसके आधार पर मुंब्रा पुलिस उन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरा मे दिखाई दे रहा है कि एक सफेद मोटर साइकिल पर दो युवक सवार होकर आते है और राह चलती एक महिला का पर्स छीन कर फरार हो जाते है, मुंब्रा पुलिस ने सीआर नम्बर 341/2017, आईपीसी की धारा 392,34 के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है। वहीं मुंब्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र तायडे जी ने बार- बार शहर वासियों को आगाह और अपिल कर रहे है कि शहर के होटल चालकों, दुकानदारों, इमारतों के लोग अपने परिसर मे सीसीटीवी कैमरा लगाएँ, ताकि अपराध करने वालों को आसानी से पकड़ा जा सके.।