X Close
X

मशहूर शायर समीर फैजी का हुआ निधन।


54902-63258b09-a878
Thane:

 

मुंब्रा: आलमास कालोनी कौसा के रहने वाले मुंब्रा के मशहूर शायर समीर फैजी का बीमारी के चलते देहांत हो गया है। बताया जा रहा है समीर फैजी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, उन्हें इलाज के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनका बुधवार की देर रात इंतकाल हो गया। उनके मौत की खबर सुनकर उनके चाहने और जानने वाले में शोक और गम की लहर व्याप्त हो गई है। बताया जाता है समीर फैजी ने अब तक सौ ज्यादा मुशायरे का आयोजन कर चुके हैं, और उन्होंने सैकड़ों नये व उभरते शायरों को अपने मुशायरा मंच से मौका दिया है, उनमे कुछ शायर आज देश विदेश में नामवरो में गिने जाते हैं। समीर फैजी साहब का राजनीति से भी जुड़ाव रहा है, वह काफी सालों तक समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे, उसके बाद उन्होंने एनसीपी पार्टी से जुड़ गए थे और अब भी एनसीपी में ही थे। एनसीपी के कलवा- मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान के दोस्त अपार्टमेंट में स्थित कार्यालय का पूरा काम काज उनके जिम्मे रहता था। उनके निधन से शमीम खान को काफी धक्का पहुंचा है क्योंकि उनके आँफिस का काम काज वही देखते थे। बताया जा रहा है कि कल रात ही शमीम खान उमराह करने सौदी के लिए रबाना हुए और इधर समीर फैजी साहब के इंतकाल होने की खबर आई। समीर फैजी बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे वह हर किसी से हंस बोल कर ही मिलते थे, उन्हें शहर के हर राजनीतिक नेताओं व पत्रकारों के अलावा शहर के ज्यादातर लोग जानते और पहचानते थे। इसलिए उनके निधन की खबर जो भी सुन रहा है वह गम जदा हो जाता है।