X Close
X

भारी बारिश से सड़क पर गिरा पेड़, 2 की मौत, 9 घायल


bhiwandi-rainfall-trees-fall-apart-12-09-17
भिवंडी: भिवडी परिसर में कल हुई जोरदार बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए। भिवडी के एक अधिकारी ने भारी बारिश के कारण सड़क पर एक बड़े पेड़ के गिर जाने से ये सारे इनकी चपेट में आ गए। इनमें से दो की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए।  जिले के आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार की रात 9 बजे की है जब भारी बारिश के कारण पीड़ित भिवंडी के नारपीली इलाके में एक ऑटोमोबाइल गैराज के पास खड़े थे, तभी तेज आंधी के कारण पेड़ अचानक से उन पर गिर गया। दुर्घटना में, मौके पर ही दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतक की पहचान इमरान अंसारी (28) और लल्लान यादव (54) के रूप में की गई है। घायल नौ लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि गंभीर रुप से घायल अन्य छह लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती बताये जा रहे हैं।
(KHABRON KI TALASH)