X Close
X

बाजार मे मिलने वाली दस रूपये की पानी बाॅटर, एयरपोर्ट पर मिल रही है चालीस रूपये में--


54902-b9d17b7a-75c5
Thane:

मुंबई: समाज सेवक व पत्रकार याकूब खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाजार व होटल और दुकानों मे मिलने वाली दस रूपये की पानी बाॅटल छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल (सहार) एयरपोर्ट पर चालीस रूपये मे मिल रही है। समाज सेवक व वरिष्ठ पत्रकार याकूब खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि लाइट बाइट फ्रुर्स यूला नेचरल मिनेरल वाटर पांच सौ मिली लिटर जो बाजार या दुकानों और होटलों मे दस रूपये मे मिलती है, वहीं पानी का वाटल एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया मे बील के साथ चालीस रूपये मे मिल रही है। याकूब खान ने कहा मुझे इस बात का पता उस समय चला जब मैं हाजियों को छोड़ने एयरपोर्ट पर गया हुआ था, उस समय मैंने लाइट बाइट फ्रुर्स यूला नेचरल मिनेरल वाटर नामक कंपनी की पांच सौ मिली लिटर का वाटल एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया से खरिदा, जिसको चालीस रूपये बिल के साथ दिया गया, उस बात पर याकूब खान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कैसा कानून है, जो बाहर दस रूपये मे पीने का पानी बाटर मिलता है वही बाटर एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया मे चालीस रूपये मे बील के साथ मिल रहा है, याकूब खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि एयरपोर्ट परिसर होने के नाते दस रूपये का सामान पंद्रह से बीस रूपये मे बेचा जा सकता है, लेकिन दस रूपये का सामान चार गुना के हिसाब से चालीस रूपये मे कैसे बेचा जा रहा है? खान ने कहा कि हमारी मालूमात के हिसाब से सरकार ने जो जीएसटी लागू की है, एक ही दाम पर कोई भी सामान किसी भी शहर या प्रदेश मे खरिदा जा सकता है, लेकिन बड़ी हैरानी वाली बात है कि दस रूपये का पानी बाटल चालीस रूपये मे एयरपोर्ट परिसर मे बेचा जा रहा है और सरकार का जरा भी इस ओर ध्यान नही है, उन्होंने कहा कि इस बात की शिकायत पहले प्रशासनिक अधिकारियों और मंत्रालय मे करूँगा, अगर कोई कार्रवाई नही हुई तो अदालत का रूख करूँगा..