एमपी। बाबा रामदेव की प्रसिद्ध कंपनी पतंजलि स्वदेशी प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है, लेकिन इस बार पतंजलि ने कुछ हटके काम कर दिया है. पतंजलि कंपनी अब टेलीकॉम जगत में भी धमाकेदार एंट्री करने वाली है. सूत्रों के अनुसार मिली ताजा जानकारी के अनुसार पता चला है कि पतंजलि ने BSNL के साथ मिलकर नई SIM ले आने की घोषणा कर दी है. पतंजलि कंपनी द्वारा अपनी इस नई SIM का नाम स्वदेशी समृद्धि सिम रखा है.
यही नहीं बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने अपना न्यू धमाकेदार प्लान भी प्रस्तुत कर दिया है. पतंजलि कंपनी का यह प्लान सिर्फ स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड के साथ ही ग्राहकों को मिलेगा. सूत्रों के अनुसार मिली ताजा जानकारी के अनुसार यह बात भी पता चली है कि पतंजलि का यह SIM कार्ड थोड़े समय के लिए पहले पतंजलि के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध रहेगा. बाद में पतंजलि का यह SIM कार्ड बाकी सभी जनता के लिए उपलब्ध होगी.
बाबा रामदेव की नई सिम कार्ड में अब सिर्फ 144₹ में अनलिमिटेड कॉलिंग तथा प्रतिदिन 2 GB डाटा के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी रहेगी. यह नहीं सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि इस प्लान में प्रतिदिन का हर SMS भी उपलब्ध करवाया जाएगा. मतलब अब साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पतंजलि कंपनी BSNL के साथ मिलकर रिलायंस जियो कंपनी को जबरदस्त टक्कर देने वाली है. पतंजलि की इस सिम में स्वास्थ्य और जीवन बीमा 2.5 लाख से 5 लाख तक मिलेगा.