X Close
X

देश भर में मनाई जा रही है ईद-उल-अजहा, *एक दूसरे को दे रहे है ईद की बधाई


54902-11d926df-00fe
Thane:

मुंब्रा: आज पूरे देश में ईद-उल-जुहा मनाई जा रही है. हर साल दो ईद (ईद-उल-फितर और ईद-उल-जुहा) मनाई जाती है. इस्लाम धर्म में ईद के त्योहार का काफी महत्व है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक ईद-उल-जुहा 12वें महीने धू-अल-हिज्जा के दसवें दिन मनाई जाती है. बकरीद के दिन अपनी किसी प्रिय चीज की अल्लाह के लिए कुर्बानी देनी होती है. हालांकि, अभी बकरे, भैंस या ऊंट की कुर्बानी देने का रिवाज है. बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं. कुर्बानी के लिए बकरे को अपने घर में पाला-पोसा जाता है और उसका पूरा ख्याल रखा जाता है.जिसके बाद बकरीद के दिन उसकी कुर्बानी अल्लाह के नाम पर दी जाती है.

कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. एक हिस्सा कुर्बानी करने वाले खुद के घर में रख लेते हैं और दो हिस्सें बांट देते हैं. कुर्बानी बकरीद की नमाज पढ़ने के बाद दी जाती है. यह कुर्बानी तीन दिन तक दी जा सकती है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिद में नमाज पढ़ने जाते हैं. वहां नमाज पढ़कर एक दूसरे के गले लगते हैं और ईद की बधाई देते हैं. और नमाज पढ़कर वापस घर लौटने के बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है। बतादें ईद के मौके पर जिनसे मुलाकात नहीं हो पाती उन्हें फोन द्वारा या मैसज के जरिए ईद की मुबारक बाद दी जा रही है। वहीं फोकस न्यूज डाॅट काॅम की ओर से सभी देश वासियों को ईद की बहुत बहुत शुभकामनाएँ और मुबारक बाद...