X Close
X

चार शादियां कर चुकी हैं बॉलीवुड अभिनेत्री, लिया तीन तलाक


54902-286ded82-df39
Thane:

 


मुंबई: बॉलीवुड में 2 शादियाँ तो आम बात है। अक्सर पहली शादी असफल होने के बाद ये सितारे दूसरी शादी कर लेते है। लेकिन कुछ ऐसे सितारे भी है जिन्होंने 3 शादियाँ की है।
संजय दत्त, कारण सिंह ग्रोवर, किशोर कुमार, कबीर बेदी और लकी अली जैसे सितारे 3 शादियाँ भी कर चुके है। लेकिन आज हम आपको उस एक्ट्रेस से मिलवाने जा रहे है जिसने 4 शादियाँ की है।
हम बात कर रहे है फेमस अभिनेत्री जेबा बख्तियार के बारे में। अभिनेत्री होने के अलावा जेबा एक टीवी एक्ट्रेस भी रह चुकी है। जेबा की पहली बॉलीवुड फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के साथ की गई फिल्म “हिना” थी। जहां फ़िल्म का गाना ‘मैं हूं खुशरंग हिना’ उस समय काफी मशहूर हुआ था, जिससे उन्हें एक नई पहचान मिली। लेकिन इसके बाद उनकी फिल्मे कुछ खास नही चली और वे गुमनाम हो गई।
लेकिन जेबा की निजी ज़िन्दगी काफी रोचक रही है। खबर है की जेबा अब तक 4 शादियाँ कर चुकी है। जेबा ने सबसे पहले सलमान वालियानी से शादी की। जिनसे उन्हें एक बेटी हुई लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नही चली और इनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने मशहूर गायक अदनान सामी से शादी की, जिससे उनको एक बेटा अजान हुआ। लेकिन मात्र 2 साल में ही इनका तलाक हो गया।
तीसरी शादी जेबा ने अभिनेता जावेद जाफरी से की। हालांकि जेबा ने इस शादी से साफ इंकार कर दिया लेकिन बाद में जावेद के निकाहनामा दिखाने पर सच्‍चाई सामने आ गई। बॉलीवुड में केरियर समाप्त होने के बाद जेबा फिर से पाकिस्तान चली गयी। वहीं उन्होंने सोहेल खान लेगारी से शादी की। सोहेल लेगारी कौन हैं इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। फिलहाल जेबा पाकिस्तान में अपनी एक्टिंग और डेली सोप के डाइरेक्शन के काम मे एक्टिव है।