X Close
X

गिरफ्तार हो गई राम रहीम की दुलारी बेटी हनीप्रीत, आस्ट्रेलिया भागने की फिराक मे थी !


54902-49aa442d-1dc2
Thane:

मुंबई : साध्वियों के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार, हनीप्रीत वेश बदलकर आस्ट्रेलिया भागने की फिराक में थी। हनीप्रीत को मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया है और उन्हें संभवत: आज पंजाब लाया जाएगा और फिर इसके बाद हनीप्रीत की कोर्ट में पेशी होगी। हनीप्रीत पर देशद्रोह, हिंसा भड़काने सरीखे गंभीर आरोप लगे है और हनीप्रीत के फरार होने के बाद से उसके खिलाफ हरियाणा पुलिस और सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ है।

दरअसल, हनीप्रीत पर आरोप है कि पंचकूला कोर्ट से वह राम रहीम को भगाने वाली थी लेकिन पुलिस और सेना की मुस्तैदी ने उसके इस प्लान पर पानी फेर दिया, इसी कारण हनीप्रीत पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। प्राप्त खबरों के अनुसार, हनीप्रीत ऑस्ट्रेलिया फरार होने वाली थी और इसके लिए उसने अपना हुलिया चेंज किया था। कथित गिरफ्तारी के समय पर नर्स के भेष में थी। उसने अपने बालों को सफेद किया हुआ था और कपड़े नर्स की तरह के पहने थे। हनीप्रीत के पास से जो पासपोर्ट मिला है वह प्रियंका तनेजा नाम का है, जोकि हनीप्रीत का असली नाम बताया जा रहा है। वैसे,आधिकारिक तौर पर हनीप्रीत की गिरफ्तारी की पुष्टि अभी नहीं की गई है लेकिन पंचकूला के आईजी ने बताया है कि उन्हें प्राप्त इनपुट के अनुसार, हनीप्रीत मुंबई में है और किसी भी वक्त उसे अरेस्ट किया जा सकता है। संभवत: बाकी के चार लोग भी उसके साथ ही है, जिनके साथ हनीप्रीत देश छोड़कर भागने की फिराक में थी। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद से हनीप्रीत के लिए इंटरनेशनल अलर्ट भी जारी कर दिया गया था। बकौल डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बीएस संधू राम रहीम के कारनामों के बारे में हनीप्रीत सबकुछ जानती है और इसलिए उसकी तलाशी बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि 25 अगस्त को राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद से ही हनीप्रीत गायब हो गई थी। कुछ दिनों पहले पुलिस को एक चिट्ठी मिली थी जोकि सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी और हमने कल ही उस चिट्ठी से संबंधित सूचना अपने पाठकों को पहुंचाई थी, इस चिट्ठी में लिखे नाम और पतों के आधार पर पुलिस ने अपनी खोजबीन शुरू की तो चिट्ठी में लिखे फतेहबाद के विकास,हिसार के वेदप्रकाश,रोहतक के संजय कुमार और झज्जर के जितेंद्र कुमार भी गायब मिले और तब पुलिस की मुसबीतें और बढ़ गई।
खैर जो भी हो, अगर हनीप्रीत की गिरफ्तारी की सूचना सही साबित होती है तो उसके साथ पूछताछ की जाएंगी और जो भी सूचना पुलिस को मिलेगी, उसी के आधार पर डेरा प्रमुख के खिलाफ षड्यंत्र रचने की धाराओं 120-बी के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।हालांकि अभी पुलिस राम रहीम के खिलाफ सीधे तौर पर देशद्रोह का मुकदमा डालने से बचती दिख रही है और अभी केवल हनीप्रीत के खिलाफ ही देशद्रोह का केस डाला गया है।