नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सीएम पद की शपथ लेने के बाद कुमारस्वामी की पीएम के साथ ये पहली मुलाकात है। कुमारस्वामी ने मोदी से प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है। जनता दल सेक्यूलर के नेता कुमारस्वामी ने 23 मई को कर्नाटक के सीएम के तौर पर शपथ ली है।
कुमारस्वामी सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे। दोपहर में वह राजघाट गए और महात्मा गांधी की समाधि पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात की। कुमारस्वामी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को भी उनकी 54वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने किए। कुमारस्वामी सोमवार शाम को ही कर्नाटक के लिए लौट गए। जहां उनकी सरकार गठन को लेकर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात थी।
एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 4 साल पूरे होने पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी थी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एचडी कुमारस्वामी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा था, 'मैं कुमारस्वामी जी और डॉ परमेश्वर जी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बधाई देता हूं. उनको मेरी ओर से शुभकामनाएं.'