X Close
X

ईद-उल-अजहा के अवसर पर बाबा सरकार ने दी बधाई*


54902-a915c60f-6092
Thane:

 

मुंब्रा। दो सितम्बर शनिवार को पूरे देश ईद- उल- अजहा (बकरीद) त्योहार मनाया गया, आज रविवार को ईद- उल- अजहा का दुसरा दिन है, इस मौके पर एनसीपी कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष उमर बाबा सरकार खान ने ईद-उल-अजहा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी, बाबा सरकार ने ईद-उल-अजहा पर बधाई देने के साथ ही कहा कि ईद-उल-अजहा बलिदान,जरुरतमंदों की मदद का त्योहार है, इसलिए सभी को मिलजुल कर सामाजिक सद्भाव बनाकर रखने शांति और आपसी भाईचारे को कायम रखने का त्योहार है, बाबा सरकार ने कहा कि अगर गिलास दूध से भरा हुआ है तो,आप उसमे और दूध नहीं डाल सकते. लेकिन आप उसमें शक्कर डाले तो, शक्कर अपनी जगह बना लेती है और अपना होने का अहसास दिलाती है. उसी प्रकार अच्छे लोग हर किसी के दिल में,अपनी जगह बना लेते हैं, दो चम्मच हँसी और चुटकी भर मुस्कान, बस यही खुराक है, ख़ुशी की पहचान है ईद- उल- अजहा का त्योहार, आप सभी को ईद- उल- अजहा की बहुत बहुत बधाई हो.