X Close
X

इमारत एक तरफ झुकने की खबर से मची अफरा तफरी, मनपा और पुलिस मौके पर पहुँच कर इमारत को करवारही है खाली


54902-f1c8cb0f-efa2
Thane:

मुंब्रा: मुंब्रा प्रभाग समिति के अंतर्गत मुंब्रा रेलवे फास्ट टैक्क के निकट रोशनी महल के बगल मे स्थित नूरी नामक इमारत एक तरफ झुकने की खबर से परिसर मे अफरा तफरी मच गई है, ठाणे मनपा और मुंब्रा पुलिस मौके पर पहुँच कर इमारत को खाली करवाने का काम कर रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक देखा गया कि नुरी बिल्डिग का एक तरफ का हिस्सा एक तरफ झुक गया है, यह देखते ही इमारत के अलावा आसपास परिसर मे अफरा तफरी का माहौल हो गया, मनपा और पुलिस को खबर मिलते ही मौके पर पहुँच कर इमारत को खाली करवाने का काम कर रही है। लेकिन ऐसा भी बताया जा रहा है कि इमारत मे रहने वालों को रहने के लिए मनपा घर नहीं दे रही है, इसलिए इमारत के आधे लोगों ने अपने घरों को खाली कर सामान लेकर इमारत के निचे खड़े है, और कुछ लोग यह कह कर अपना घर खाली नहीं कर रहे है कि जब घर से निकल कर बाहर दर दर भटकना है तो यहीं रह कर अपने इमारत और घर मे ही दबकर मरेंगे। वहीं सबंध मे मनपा अधिकारी मनिष जोशी से पुछा गया तो उनका कहना है कि फिलहाल मनपा के पास घर नहीं है, तातपुर्ता के लिए मनपा स्कूल मे रखने का इंतजाम किया जा रहा है और जब मनपा की ओर से घरों का इंतजाम हो जाएगा इसके बाद उन्हें वहाँ पर सिप्ट कर दिया जाएगा। वहीं इमारत मे रहने वालों का कहना है कि इमारत जो हिस्सा एक तरफ झुका हुआ दिख रहा है वह आज का नहीं है, पहले से ही है, मनपा हम लोगों को इस लिए खाली करवा रही है कि कल सुबह मुंबई स्थित भिंडी बाजार के निकट बोरी मोहल्ले मे एक पांच मंजिला इमारत अचानक गिर गई कहीं यह नुरी इमारत भी न भरभरा कर धरासायी हो जाए? उनका यह भी कहना है कि हम लोगों को रहने के लिए घर नहीं मिल रहा है तो हम लोग अपना पुराना घर क्यों छोड़ें हम लोगों को जब तक रहने के लिए घर नही मिलेगा तब तक हम लोग अपना घर नहीं छोडेंगे हम लोग के साथ जो होना होगा? घटना स्थल पर एनसीपी के नगरसेवक राजन किणे, नगरसेविका सुनिता सातपुते एवं कांग्रेसी नेता एजाज शेख, एमआईएम के वसीम सैयद आदि के अलावा भारी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद है..