X Close
X

इमरान खान बुलेट ने देश वासियों को दिया रमज़ान और ईद की मुबारकबाद


54902-fbcdc2e9-d833
Thane:

 

मुंब्रा: शहर के चर्चित व सक्रिय समाज सेवक इमरान खान बुलेट ने देश वासियों को रमज़ान माह और ईद की मुबारकबाद दी है। बुलेट नाम से मसहूर इमरान खान ने चल रहे पवित्र माह रमज़ान और आने वाले ईद त्यौहार का सभी देश वासियों को बहुत बहुत मुबारक बाद दी है। इमरान बुलेट ने रमज़ान माह और ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही अमन और शांति की दुआ की है। बतादें हमेशा बुलेट पर घूमने और तस्वीर निकालने वाले इमरान खान उर्फ़ बुलेट बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं और हर किसी से हंस और मुस्कुरा कर ही मिलते हैं। बुलेट किसी पहचान के मोहताज नहीं है शहर के चर्चित समाज सेवकों में नाम शुमार हैं।