X Close
X

अदानी ग्रुप के अस्पताल में पांच माह में सैकड़ों बच्चों की मौत


54902-e17cc880-04dd
Thane:

 


गाँधीनगर: गुजरात के एक अस्पताल में 111 बच्चों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, कच्छ के अदानी अस्पताल में पिछले पांच माह में 111 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीँ बच्चों की मौत पर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
बतादें कि नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में बच्चों की मौत का बड़ा मामला सामने आया है। मीडिया में जारी ख़बरों की माने तो बताया जा रहा है कि गुजरात के कच्छ स्थित अदाणी ग्रुप अस्पताल में पिछले पांच माह में 111 बच्चों की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत की जानकारी पिछले दिनों खुद जिलाधिअकारी रैम्या मोहन की ओर से दी गयी है साथ ही इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी ने अस्पताल से रिपोर्ट भी तलब की है? वहीँ अभी तक बच्चों की मौत के मामले पर अस्पताल द्वारा कोई भी संतोषजनक जानकारी नहीं दी गयी है। जिससे इस अस्पताल पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला अब राजनीति भी हो गया है इस पर परिजन और राजनीति दलों ने सरकार के खिलाफ हमला करना शुरू कर दिया है। जिससे राज्य की विजय रुपानी सरकार भी दवाब में आ गयी है। वैसे जिलाधकारी ने अदानी अस्पताल से बच्चों की मौत मामले पर तुरंत रिपोर्ट तलब की गयी है। कहा जा रहा है कि यहाँ पिछले 13 दिन में 26 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गयी है। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया, वहीँ पिछले पांच में यहाँ मौतों का आंकड़ा 111 हो गया है। आपको जानकारी के लिए बतादें कि पिछले दिनों गुजरात में विनाशकारी भूकंप के बाद कच्छ के इस जनरल अस्पताल को संचालन के लिए राज्य सरकार ने अदाणी समूह को सौंपा था। वहीँ इस मामले में अब अस्तपाल खुद भी जवाब देने से बच रहा है। बच्चों की मौत को लेकर अदाणी अस्पताल के निदेशक ज्ञानेश्वर राव ने कहा है कि इन मौतों के लिए अस्पताल या डॉक्टर जिम्मेदार नहीं हैं। दूसरी ओर मामले पर विपक्ष और परिजनों का गुस्सा देख सरकार जल्द ही अस्पताल से मौतों को लेकर रिपोर्ट तलब की है।